IPL Auction 2022, आर्यन और सुहाना IPL Auction 2022 में आए नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर शाहरुख के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान एक साथ नजर आए । बीते दिन ही ऑक्शन शुरू होने से पहले ही दोनों को ब्रीफिंग के दौरान देखा गया था।

नई दिल्ली। कल प्री-आईपीएल नीलामी ब्रीफिंग का आयोजित की गई थी। आज IPL 2022 की मेगा ऑक्शन 2022 शुरू हो गई है। पहले दिन शाहरुख खान के बच्चे, आर्यन और सुहाना बने। इनकी पहली मजूदगी ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान को बेंगलुरु में देखा गया। सुहाना खान पहली बार आईपीएल ऑक्शन में नजर आईं हैं, हालांकि उनके भाई आर्यन इससे पहले आखिरी टर्म में भी नजर आ चुके हैं।

पिछले साल उन्हें इवेंट में को-ओनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता के साथ देखा गया था। जूही चावला खुश थीं और उन्होंने उस समय ट्विटर पर दोनों की एक तस्वीर साझा कर लिखा था, केकेआर के बच्चों, आर्यन और जाह्नवी दोनों को नीलामी की मेज पर देखकर बहुत खुशी हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के लिए आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को बरकरार रखा है।