300 वाले क्लब में शामिल हुए इशांत शर्मा, बने तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज

दिल्ली के 32 साल के इस खिलाड़ी को हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने में 98 मैच लगे। इशांत ने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट लिये हैं जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाये।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने नाम नया रिकार्ड बनाया। सोमवार को यह कारनामा उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ चल रहे क्रिकेट टेस्ट मैच में किया। अनुभवी तेज गेंदबाज इंशांत शर्मा ने टेस्ट मैच में अपने नाम 300 विकेट कर लिया। इसके बाद वे भारत के महान कप्तानों कपिल देव और अनिल कुंबले की श्रेणी में शामिल हो गए।

बता दें कि इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चैथे दिन दूसरी पारी में डैन लॉरेंस को पगबाधा करके सबसे लंबे प्रारूप में 300 विकेट पूरे करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट महान स्पिनर अनिल कुंबले (132 मैच में 619 विकेट) ने लिये हैं। कपिल दूसरे स्थान पर हैं जबकि हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इशांत के टीम के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चैथे और जहीर पांचवें स्थान पर हैं।

इशांत शर्मा की इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्ोल बोर्ड की ओर से कहा गया कि शर्मा को बधाइयां, वह टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। उन्होंने डैन लॉरेंस को पगबाधा कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस उपलब्धि पर 13 साल की उनकी मेहनत की प्रशंसा की। आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा कि कपिल देव और जहीर खान के बाद टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इशांत शर्मा तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। शानदार उपलब्धि।’

दिल्ली के क्रिकेट प्रशंसकों में इशांत शर्मा को लेकर विशेष खुशी देखी गई। कारण वे दिल्ली से ही हैं। दिल्ली के 32 साल के इस खिलाड़ी को हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने में 98 मैच लगे। इशांत ने इस दौरान 11 बार पारी में पांच विकेट लिये हैं जबकि एक बार उन्होंने मैच में 10 विकेट चटकाये। बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले इशांत ने शुरूआती दिनों में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को परेशान किया था उसकी चर्चा आज भी भारतीय क्रिकेट जगत में होती है।