नेपाल और अमेरिका के बीच रविवार से संयुक्त सैन्य अभ्यास, यूएस एयरफोर्स का विशेष विमान काठमांडू आया

 

काठमांडू। नेपाली सेना और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास रविवार से शुरू होने जा रहा है। चीन के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास से पहले अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास होने जा रहा है। इस सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिकी वायुसेना का एक विशेष विमान भी काठमांडू लाया गया है।

पैसिफिक एंजेल- 24 नाम से शुरू होने जा रहे इस सैन्य अभ्यास की तैयारी पूरी हो चुकी है। नेपाल में अमेरिकी दूतावास के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस सैन्य अभ्यास के दौरान खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए नेपाली सेना और अमेरिकी सेना के बीच अनुभव को साझा किया जाएगा। दूतावास के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिकी वायु सेना के विशेष रूप से संशोधित HC-130J कॉम्बैट किंग विमान को काठमांडू लाया गया है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गौरव केसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पेसिफ़िक एंजल्स अभ्यास 24 में सहभागी होने के लिए नेपाली टोली का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से शुरू होने। जा रहे इस अभ्यास में नेपाली सेना और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच समन्वय बढ़ाने और मानवीय सहायता तथा आपदा प्रबंधन में उनकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास के दौरान दोनो देशों की संयुक्त टीमें एयरोमेडिकल बचाव, दुर्घटना बचाव और संक्रामक रोग नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखेंगी।

अमेरिकी दूतावास की तरफ से यह भी बताया गया है कि खोज और बचाव कार्यों के लिए अमेरिकी वायु सेना के ‘एचसी-130जे कॉम्बैट किंग’ विशेष रूप से संशोधित विमान का उपयोग नेपाली सेना को आपदा प्रतिक्रिया अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए किया जाएगा।

इस विमान का उपयोग अमेरिकी सेना द्वारा खोज और बचाव और युद्ध टोही के लिए किया जाता है। 537 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाला यह विमान एक बार ईंधन भरने के बाद 8,334 किमी की दूरी तय कर सकता है।

पैसिफिक एंजेल एक सैन्य अभ्यास है जो अमेरिकी सेना द्वारा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों में नियमित रूप से आयोजित किया जाता है। अमेरिकी सेना के मुताबिक इसका उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा प्रबंधन में क्षमता बढ़ाना है।

पैसिफिक एंजेल 24′ को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। अब तक इसका अभ्यास पापुआ न्यू गिनी और वियतनाम में पूरा होने के बाद अब रविवार से नेपाल में होने जा रहा है । वैसे नेपाल और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 2012 से नियमित रूप से हो रहा है।