आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी ने पुलिस के साथ छापेमारी में कैंपस कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे है नकली माल का किया बरामद

 

नई दिल्ली। राजधानी के मंगोलपुरी में इलाके में जूता-चप्पल की जानी-मानी ब्रांड बन चुकी कैंपस के नाम पर बनाए जा रहे नकली माल की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है। आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है। बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें कैंपस कंपनी के नाम पर नकली माल बनाने वाले फैक्टरी मालिक बलेन्दर यादव पुत्र बिगु यादव, जो रोहिणी सेक्टर 21 का निवासी है, का नाम दर्ज करके आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी की टीम ने जाल बिछाया। पहले नकली माल की सुपुर्दगी करने वाले सदस्यों को दबोचा। उसके बाद उसे अपने साथ ले जाकर फैक्टरी तक पहुंची। फैक्टरी में नकली माल, लोगो स्टीकर, गत्ते आदि को जब्त किया गया।

आईडियल आईपीआर प्रोटेक्शन एजेंसी के डायरेक्टर सैयद मशकूर हुसैन ने बताया कि हमारी एजेंसी कई ब्रांडेड कंपनी के लिए काम करती है। हमें सूचना मिली थी कि मंगोलपुरी इलाके में कैंपस कंपनी के नाम पर जूता, चप्पल, लोगो आदि बनाए जा रहे हैं। हमारी टीम ने पहले रेकी की। उसके बाद जब सूचना पुख्ता हो गई, तो हमने दिल्ली पुलिस के बाहरी जिला से संपर्क किया। क्षेत्रीय थाना से पुलिस बल को लेकर हमने टी-441, प्लॉट नंबर 155, लाल डोरा मंगोलपुरी में दबिश दी। वहां हमें कैंपस कंपनी के नाम पर बनाए जा रहे नकली माल मिली। पुलिस की सहायता से इसे जब्त कर लिया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब्त नकली माल की कीमत लाखों रुपये में हैं।