जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई तारक रत्ना 39 की उम्र में निधन,20 दिन से थे कोमा में

साउथ स्टार और जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदमुरी तारक रत्न अब इस दुनिया में नहीं रहे,कुछ दिन पहले ही तारक रत्न ने टीडीपी महासचिव नारा लोकेश की युवागलम में पदयात्रा में शामिल हुए थे जहाँ वो अचानक बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें जल्दी -जल्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तब पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.


जिसके बाद परिवार उन्हें बैंगलुरु के अस्पताल रेफर कर दिया गया था.जहाँ कई दिनों तक वो कोमा में रहे और आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह दिया.तारक रत्न की मौत की खबर सामने आई तो इंडस्ट्री और राजनीति जगत से शोक की लहर दौड़ने लगी।आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी तारक रत्न की मौत पर शोक व्यक्त किया और ट्विट कर एक्टर के निधन पर दुख जताया.वही उनके आखिरी दर्शन करने राजनेता ,जनता और सितारों का हुजूम उमड़ा है .बता दे तारक रत्न साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके एन टी रामाराव के पोते और नंदमुरी मोहन कृष्ण के बेटे थे।