नई दिल्ली। लव सीजन है। शायद इसीलिए आपमें ये वीडियो खूब हिट हो रही है। आप तो बस ये ही देखते हैं। ये दिल वाला कनेक्शन है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
खास बात यह है कि इस वीडियो में मीरा ने अपनी जिंदगी के खास पलों को बेहद दिलचस्प तरीके से पेश किया है। वीडियो में वह पल भी है जब शाहिद की मीरा राजपूत के साथ अनबन हुई थी। मीरा राजपूत ने ये वीडियो पिछले साल अक्टूबर में शेयर किया था. हालांकि वैलेंटाइन डे के नजदीक आते ही यह वीडियो फिर से फैंस के बीच चर्चा में आ गया है।
दिल और दिमाग
खास बात यह है कि इस वीडियो के जरिए मीरा ने अपने दिल-दिमाग की बात बताई है। मीरा राजपूत के साथ लिपलॉक करते दिखे शाहिद कपूर वीडियो में आप देख सकते हैं मीरा की जिंदगी के अलग-अलग पलों की तस्वीरें, जिनमें से एक में शाहिद कपूर मीरा राजपूत को किस कर रहे हैं। फोटो से साफ है कि ये कपल काफी रोमांटिक है। इसके अलावा स्टार वाइफ ने अपने ट्रिप से परिवार के साथ बिताए खास पलों की झलक भी दिखाई है। मीरा राजपूत ने शेयर की जिंदगी से जुड़े खास पल वीडियो के जरिए मीरा राजपूत बता रही हैं कि उन्हें खाने-पीने का भी काफी शौक है। इस पर शाहिद ने प्यारा सा कमेंट किया है। वह लिखते हैं, श्इसमें खुद को देखकर खुशी हुई। फैंस के अलावा सभी सेलेब्स ने कमेंट कर इस कपल के लिए अपने प्यार का इजहार किया है।