कैलाश खेर पर कार्यक्रम के दौरान हुआ हमला,दो लोग गिरफ्तार

अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले सिंगर कैलाश खेर पर एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है.रिपोर्ट्स की मानें तो कैलाश खेर कर्नाटक में हुए हम्पी उत्सव 2022 में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कर्नाटक पहुंचे थे और इसी दौरान गायक कैलाश खेर पर बोतल फेंकी गई थी.


इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग कैलाश खेर पर कन्नड़ गाने नहीं गाने से नाराज थे।बता दे कैलाश खेर ने हम्पी उत्सव 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सिर्फ हिंदी गाने ही गाए जिसके बाद 2 लड़कों ने सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की फरमाइश की लेकिन जब उन्होंने देखा कि कन्नड़ गाना नहीं गाया गया तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने पानी की बोटल सिंगर पर फेंक के मार दी जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों को मौके से धर दबोचा.बता दे जब कैलाश खेर पर हमला किया तब वो अजब प्रेम की गजब कहानी की तू जाने ना’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे.