नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर लंबी बातचीत हुइ्र है। साथ ही कई दूसरे राज्यों में पार्टी के अंदरूनी मसलों पर विमर्श किया गया है।
10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात को लेकर कई कांग्रेसी कई तरह की बातें कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से हाल के दिनों में सोनिया गांधी से हर मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी मौजूद रहती हैं, हो सकता है पार्टी आने वाले दिनों में उन्हें अभी से भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है। कमलनाथ को वैसे भी गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता रहा है। इसलिए गांधी परिवार अपने मन की बात उनसे साझा कर सकता है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और मौजूदा राजनीति से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव में कमलनाथ को भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है, हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर इसको लेकर हमला करती है कि पार्टी के पास एक पूर्णकालिक अध्यक्ष तक नहीं है। संभव है इस पर भी बात हुई हो।
कमलनाथ ने सोनिया से ऐसे समय मुलाकात की है जब पार्टी की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए कवायद तेज हो गई है और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों पार्टी आलाकमान के साथ लंबी बैठक की।