वाराणसी। पूरे एक महीने भर चले काशी तमिल संगमम में सांस्कृति-साहित्यिक-सामाजिक जैसे मुद्दों पर खूब बात हुई। तमिलनाडु और काशी के सदियों पुराने संबंध और आपसी सौहार्द्र पर बात हुई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया मूवमेंट को भी ध्यान में रखा गया। मन के साथ ही तन का पूरा ख्याल रखा गया। इस महीने भर के आयोजन में आठ दिनों तक खेल महोत्सव भी चला।
इस खेल महोत्सव के दौरान तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के लड़कों और लड़कियों की अलग-अलग टीमों ने अपना बेहतर खेल दिखाया। हॉकी, क्रिकेट, बॉलीवॉल, टेबल टेनिस, खो खो, क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया गया। मैत्रीपूर्ण वातावरण में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जैसे अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से कहा गया कि भाषा तो जोड़ने के लिए होती है क्षेत्रवाद फ़ैलाने के लिए नहीं । काशी और तमिलनाडु का रिश्ता जोड़ने वाला है, दूर रखने वाला नहीं। हमारी युवा पीढ़ी को खेल और संस्कृति से जोड़ने का काम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और काशी तमिल संगमम ने किया है। मैं तमाम युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं
वहीं, बॉलीवॉल मैच के उद्घाटन के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा था कि जिस प्रकार से काशी में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में उत्साह है, वह प्रशंसनीय हैं। मैं इस खेल आयोजन के लिए तमाम आयोजकों को बधाई देता हूं। उम्मीद है कि हमारे युवा प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योदान देने को तत्पर होंगे।