हाथों-हाथ बुक होने वाला कस्टमाईज़ेबल ‘डाईनैमिक यात्रा कार्यक्रम’ पेश

नई दिल्ली। ऑनलाईन ट्रैवल कंपनी, मेकमाईट्रिप टेक्नॉलॉजी ने हाथों-हाथ बुक होने वाला कस्टमाईज़ेबल ‘डाईनैमिक यात्रा कार्यक्रम’ पेश किया ताकि यात्रियों को हाथों हाथ ऑनलाईन होलिडे पैकेज कस्टमाईज़ करने और खरीदने में मदद की जा सके। यात्री विभिन्न फिल्टर्स जैसे गंतव्य शहर, यात्रा की तारीख, अवधि आदि का उपयोग कर विभिन्न पैकेज विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।

मेकमाईट्रिप के सीओओ, विपुल प्रकाश ने कहा, ‘‘हम यात्रियों को स्वतंत्रता प्रदान करना चाहते थे ताकि वो ऑनलाईन निर्णय आत्मविश्वास के साथ ले सकें और उन्हें पारदर्शी मूल्य और कस्टमाईज़ेबल प्लेटफॉर्म मिले। अनेक साझेदारों और सप्लायर्स के जुड़े होने के कारण पैकेजेस व्यवसाय में यह कोई आसान काम नहीं है। ‘डाईनैमिक यात्रा कार्यक्रम’ का विकल्प विकसित करने में हमें दो साल से ज्यादा समय लगा।’’

मेकमाईट्रिप के बिज़नेस हेड, होलिडेज़ एंड एक्सपीरिएंसेज़, जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘हम सभी यात्रियों को कस्टमाईज़ेबल से फिक्स्ड-डयूरेशन तक के अनेक पैकेज विकल्प प्रदान करते हैं। उन्हें हाथों हाथ ऑनलाईन विकल्पों से लेकर खरीद की प्रक्रिया में सहायता और मार्गदर्शन प्राप्त होते हैं।’’