केजरीवाल ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा पंजाब की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार

जैसे हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को हमने शानदार किए, वैसे ही आपके बच्चों के लिए हम पंजाब में भी सरकारी स्कूलों को अच्छे करेंगे। मुझे बेहद दुख है कि आज पूरे पंजाब के अंदर सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाने की बजाय जगह-जगह धरने पर बैठे हैं कि कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाए।

नई दिल्ली/पंजाब । पंजाब दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लंबी विधानसभा के गांव खुड्डियां में एक जनसभा को संबोधित किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पर इन पार्टियों के नेताओं ने तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ाया है। हमारी सरकार बनने पर हम इनसे सारा पैसा वापस लेंगे। पंजाब के 1.70 लाख करोड़ रुपए के बजट में से 34 हजार करोड़ रुपए यह नेता खा जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की यह सरकार आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। यह लोग कह रहे हैं कि हर महिला को हजार-हजार रुपए देने से सरकारी खजाना खाली हो जाएगा, लेकिन जब इन्होंने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ? ‘आप’ की सरकार बनने पर यह पैसा नेताओं की जेब में नहीं, मेरी मां-बहनों की जेब में जाया करेगा। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 25 साल कांग्रेस को दिए और 19 साल अकाली दल को दिए। मैं केवल 5 साल मांग रहा हूं। पसंद नहीं आए, तो अगली बार हमें हटा देना।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चन्नी साहब झूठे एलान किए जा रहे हैं। चन्नी साहब कह रहे हैं कि मैंने रेता 5 रुपए फीट कर दिया है, लेकिन नहीं मिल रहा है। चन्नी साहब कह रहे हैं कि मैने केबल के रेट 100 रुपए कर दिए, क्या केबल वाला 100 रुपए ले रहा है? चन्नी साहब कह रहे हैं कि बिजली फ्री कर दी है, लेकिन लोगों के बिल आज भी आ रहे हैं। वे एक के बाद एक सारे झूठे वादे करते जा रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद हर हर बेटी, हर मां, हर बहन के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डलवाएंगे। जब से मैंने यह ऐलान किया है, तब से सारी पाटी वाले मेरे को खूब गालियां दे रहे हैं। सारे नेता गालियां दे रहे हैं कि हर महिला के खाते में हजार-हजार रुपए डलवा दिए, तो सरकारी खजाना खाली हो जाएगा। सरकारी खजाना तो तुम लोगों ने खाली कर दिया। तुम लोगों ने सरकारी खजाने को लूट लिया। जब इन लोगों ने हजारों करोड़ रुपए लूटे, तब सरकारी खजाना खाली नहीं हुआ। लेकिन अगर मेरी मां-बहन को हजार रुपए महीना मिलेगा, तब सरकारी खजाना खाली हो जाएगा।


‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर हमने अस्पताल अच्छे कर दिए। आज दिल्ली अगर कोई बीमार होता है, चाहे कोई भी छोटी से बड़ी बीमारी हो, उसका पूरा इलाज सरकारी अस्पतालों के अंदर फ्री होता है। एक क्रोसिन से लेकर अगर 70-80 लाख रुपए तक का ऑपरेशन भी होगा, तो उसका भी पूरा इलाज दिल्ली के अंदर फ्री में होता है। पंजाब भी ऐसा होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। ये लोग मेरे को गालियां देते हैं और कहते हैं कि केजरीवाल पैसे लूटा रहा है। मैं पैसे जनता के उपर लूटा रहा हूं। अभी तक नेता सारा पैसा लूट रहे थे, अब हम लोग जनता के उपर पैसा लुटाएंगे। बहुत ही सहूलियत इन खास लोगों को मिलती है। आज अगर चन्नी साहब बीमार हो जाएं, तो उनका सारा इलाज फ्री होता है। अब पंजाब की जनता भी अगर बीमार होती है, तो उनका भी सारा इलाज फ्री में होगा। आज चन्नी साहब की सारी बिजली फ्री है। अब पंजाब की जनता की भी बिजली फ्री होगी। कांग्रेस चारों तरफ घूम-धूमकर कह रही है कि एससी भाई चारे के लोग हमें वोट दे दो, हमने एससी भाई चारे का मुख्यमंत्री बना दिया है। मैं एससी भाई चारे के लोगों से कहना चाहता हूं कि चन्नी साहब आपके एससी भाईचारे के तो हो सकते हैं, लेकिन केजरीवाल आपका भाई है, आपके परिवार का हिस्सा है। अगर कल को आपके घर में कोई बीमार होगा, तो चन्नी साहब काम नहीं आएंगे, केजरीवाल आपके बच्चे का इलाज करवाएगा। अगर आपके बच्चे की कल पढ़ाई नहीं हो रही होगी और आपके बच्चों को आईएएस बनाना होगा, तो मैं और आप मिलकर आपके बच्चों को आईएएस बनाएंगे, चन्नी साहब काम नहीं आएंगे। मेरी आपसे केवल यही विनती है कि जितना प्यार और मोहब्बत पंजाब के लोगों ने हम लोगों को दी है, वह प्यार और मोहब्बत आप हमें देते रहिए।