नई दिल्ली। बडे शहरों में पाबंदी लगने और काम धंधा कम होने के बाद मजदूर और कामगार अपने अपने घरों की लौटने लगे हैं। मुंबई से बीते सप्ताह दिन से पलायन (Migration) जारी है। कल से राजधानी दिल्ली (Delhi) से भी लोग अपने घरों की लौट लगे हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रवासी मजदूरों का अपने घर वापस लौटना जारी है। एक व्यक्ति ने कहा, मैं दिल्ली से आ रहा हूं और गोरखपुर जा रहा हूं। वहां लॉकडाउन (Lockdown)लग गया, जिसकी वजह से हमारा काम छूट गया है।”
प्रवासी मज़दूर अपने घर जाने के लिए आनंद विहार (Anand Vihar) टर्मिनल पहुंचे. 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा होने के साथ ही प्रवासी मजदूर बीते साल की तरह सड़कों पर उतर आए। एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, “पिछले लॉकडाउन में हम लोग यहां फंस गए थे इसलिए हम लोग अभी ही अपने घर जा रहे हैं। पिछले बार हम लोगों ने यहां बहुत परेशानी का सामना किया था।”
वैसे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने कामगारों से संयम बरतने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैं अपने सभी प्रवासी भाईयों से अपील करना चाहता हूँ, ये छोटा सा लॉकडाउन है, दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही केस कम होने लगेंगे और हमें ये लॉकडाउन बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।
मैं अपने सभी प्रवासी भाईयों से अपील करना चाहता हूँ, ये छोटा सा लॉकडाउन है, दिल्ली छोड़कर ना जाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही केस कम होने लगेंगे और हमें ये लॉकडाउन बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। pic.twitter.com/Px5Mg495KW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 19, 2021
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23,686 नए कोविड मामले, 21,500 रिकवरी और 240 मौतें दर्ज़ की गई।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से कहा गया है कि भारतीय रेलवे सामान्य रूप से अपनी यात्री ट्रेनें चला रहा है। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की घबराहट/अटकलों से बचें और स्टेशनों पर तभी आएं जब उनके पास पुष्ट या RAC टिकट हो। सभी सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें। दिल्ली डिवीजन में सभी स्टेशनों पर रुकने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकट की बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है, ऐसा स्टेशनों पर लोगों की भीड़ से बचने के लिए किया गया है।
दिल्ली (Delhi) से छतरपुर और टीकमगढ़ ले जा रही एक बस की ग्वालियर ज़िले के जौरसी में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। बस में प्रवासी मज़दूर थे। सब इंस्पेक्टर(बायोला थाना) ने बताया,”हादसे में 3 की मृत्यु और 5-7 लोग घायल हुए हैं। तेज़ गाड़ी चलाने की वजह से ये हादसा हुआ है।”
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन (Railway Station) में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। स्टेशन के अधीक्षक ने बताया, “जो यात्री बाहर से आ रहे हैं उनका RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है। सामाजिक दूरी के लिए जो गोले बनाएं गए थे उसे फिर से पेंट किया गया है। सैनिटाइजेशन के लिए हेल्थ की टीम लगी हुई है।”