Microsoft announces : भारत में माइक्रोसॉफ्‍ट डायनैमिक्‍स 365 बिजनेस सेंट्रल की घोषणा

डायनैमिक्‍स 365 बिजनेस सेंट्रल लगातार अपडेट्स मुहैया कराता है ताकि ईआरपी सिस्टम्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपडेटेड रहे। इसे संगठन की जरूरतों मसलन मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल और फाइनैंशियल सर्विसेज जैसी जरूरतों को विशेषीकृत किया जा सकता है।

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft india) ने छोटे और मझोले आकार के बिजनेस के लिए व्‍यापक व्‍यावसाय प्रबंधन समाधान डायनैमिक्स 365 (Microsoft Dynamics 365 Business Central in India) बिजनेस सेंट्रल की उपलब्धता की घोषणा की है। यह कंपनी के एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) एप को समृद्ध कार्यक्षमता और लचीलापन प्रदान करता है और इसे क्लाउड या फिर ऑन-प्रिमाइस दोनों जगह तैनात किया जा सकता है। इसे किसी भी मोबाइल डिवाइस से जोड़ कर बिजनेस का संचालन किया जा सकता है। भारत के लिए अनुकूलित यह समाधान इनबिल्ट सुविधाओं के साथ आते हैं जो व्यापार की आसानी के लिए स्थानीय विनियामक और बाजार की आवश्यकताओं को संबोधित करते हैं। इसमें वस्तु और सेवा कर (जीएसटी), टीडीएस (टीडीएस) और टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) के लिए 500 से अधिक प्री-कनफिगर्ड उपयोग के तरीके और कारोबारी परिदृश्य को शामिल किया गया है।

बिल्डिंग ए रिसाइलिएंट फ्‍यूचर सम्मेलन में इस नए सॉल्यूशन की उपलब्धता की घोषणा की है, जिसका आयोजन भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम कारोबारों के बीच मजबूती पैदा करने उद्देश्‍यों से किया गया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्योग के मंत्री श्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) , माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री राजीव सोढ़ी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रेखा तल्‍लूरी, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम एवं कॉरपोरेट बिजनेस के कंट्री हेड श्री हरीश वेलात, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में बिजनेस एप्लिकेशन के प्रमुख प्रवीण मेलाचेरुवु, माइक्रोसॉफ्ट में डी365 बिजनेस सेंट्रल के जनरल मैनेजर माइक मॉर्टन सम्मेलन के दौरान मुख्य वक्ताओं में शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी (Niting Gadkari) ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम के लिए डिजिटलीकरण बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी मदद से पूरी व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और परिणाम उन्‍मुख बनाया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए तकनीकी सहयोग, समन्वय और प्रौद्योगिकी संगठनों के दिशानिर्देश की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे क्षमता में बढ़ोतरी होगी और साथ ही अधिक बाजारों का निर्माण करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह देश में सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम की आर्थिक तरक्की के लिए महत्वपूर्ण होगा।

छोटे और मझोले कारोबार साधारण, अधिक उत्पादक, सुरक्षित और लागत प्रभावी समाधानों की तरफ देख रहे हैं ताकि वह अपनी डिजिटल बदलाव की यात्रा को तेज कर सकें। इस दिशा में उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अनकनेक्टेड ऑन प्रिमाइसेज ईआरपी सिस्टम, मैनुअल तरीके से अपडेट करना और मौजूदा ईआरपी टूल का विस्तार और डेटा सुरक्षा का अभाव है। . डायनैमिक्‍स 365 बिजनेस सेंट्रल का मकसद इन सभी चुनौतियों को माइक्रोसॉफ्ट सिक्योर और हाइब्रिड एज्योर प्लेटफॉर्म पर बने मॉड्यूलर एप्लिकेशंस, एनालिटिक्स विस्तार और सॉफ्टवेयर सुधार के जरिए ठीक करना है।

इसकी घोषणा करते हुए माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft india) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव सोढ़ी (Rajiv Sodhi) ने कहा, ‘सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम कारोबार (एसएमबी) भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ये क्लाउड इस्तेमाल के जरिए देश की डिजिटल बदलाव की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। डायनैमिक्‍स 365 बिजनेस सेंट्रल के जरिए हमारा लक्ष्य एसएमबी इको सिस्टम को मजबूत करना है। यह किफायती और आसानी से प्रबंधन योग्य टूल्स की पेशकश करता है जोकि रोजाना की कारोबारी प्रक्रिया को आसान और तेज बना देता है। हमारा मानना है कि इससे छोटे और मझोले संगठनों को पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ क्लाउड पर जाने और भविष्‍य में सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी।’