उज्जैन। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में शुमार उज्जैन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छापेमारी के तहत पुलिस ने 14 किलो सोना सहित लाखों रूपये नगद की बरामदगी की है। इसको लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी है और कहा कि विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने बताया कि हमें छापेमारी में इसके घर से करोड़ों रुपए का सट्टे का कागजी हिसाब, कई मोबाईल, 14-15 लाख रुपए मिले हैं। हमें इस घर में खुफिया तिजोरी भी मिली जिसेमें 14 किलो सोना मिला है। इसमें कुल 5 आरोपी गिरफ़्तार किए हैं। मुख्य आरोपी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें इसके बारे में काफी समय से जानकारी थी। यह व्यक्ति अवैध सट्टे का कारोबार करता है। इसको पकड़ना मुश्किल था क्योंकि यह दूसरे राज्यों और ज़िलों से इसका संचालन करता था। हमने एक संयुक्त अभियान के जरिए इसके घर पर छापेमारी की।