मुंबई। मलाइका अरोड़ा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। मलाइका की फिटनेस के भी कई दीवाने हैं। इसलिए उनके जिम और योग स्टूडियो के बाहर के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। नेटिज़ेंस अक्सर उन्हें उनके चलने के अंदाज के लिए ट्रोल करते हैं। एक बार राखी सावंत ने भी उनके ‘डक वॉक’ का मजाक उड़ाया था।
मलाइका अरोड़ा ने पहली बार अपने चलने से उड़ने वाले व्यंग्य पर कमेंट किया है। ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने स्टैंडअप कॉमेडी करने का फैसला किया। इस बार उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते के अलावा, मलाइका अरोड़ा ने अपने प्रसिद्ध डक वॉक पर भी प्रतिक्रिया दी। मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर मेरे पास टाइट बट हैं, जिस पर मैं सात कोर्स मील भी रख सकती हूं, तो डक की तरह चलने में भला क्या परेशानी है? वैसे बता दूं कि मैं बत्तख, बिल्ली, चीता की तरह भी चल सकती हूं।’
इस बार उन्होंने अरबाज खान और अपने तलाक के बारे में बात करने वालों को भी जवाब दिया। तलाकशुदा शब्द का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह न केवल एक तलाकशुदा हैं बल्कि एक उद्यमी और एक मां भी हैं लेकिन लोग हमेशा उन्हें याद दिलाते हैं कि वह एक तलाकशुदा हैं। वह और अरबाज़ अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं, तो बाकी सब कब आगे बढ़ेंगे? वह भी ऐसा ही सवाल करती हैं।