देश लौटीं मनु भाकर

मनु ने भारत को पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलवाएं ।

नई दिल्ली। शूटर मनु भाकर ने भारत का नाम रोशन किया है। मनु ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। आज वो दिल्ली आ गईं हैं। उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया है। पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत कर निशानेबाज मनु भाकर बुधवार सुबह स्वदेश लौटीं। इस मौके पर मनु के पिता उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। साथ में मनु के कोच जसपाल राणा भी रहे। दोनों का एयरपोर्ट पर लोगों ने फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। गौरतलब है कि मनु का स्वागत भव्य किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मनु और उनके परिवार के लोगों की फोटो की तख्तियां हाथों में लेकर उनके स्वागत के लिए जुट गईं थी। एयरपोर्ट से मनु के बाहर आते ही वहां मौजूद लोगों ने जोश के साथ शूटर का नाम लेकर उन्हें चीयर किया। उसके बाद लोगों ने मनु को कंधे पर भी उठा लिया था। खास रहा कि मनु जब एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो उनके गले में मेडल थे।