नई दिल्ली। रविवार की सुबह एक के बाद एक दुखद घटनाओं की सूचना मिली है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां बीती रात एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए। तिरुपति के एसपी ने बताया कियह हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा बाकपेटामें तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
बीती रात लखनऊ में अलीगंज के अनाज मंडी में आग लगी। आग को बुझा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है, यहां हमारी 5-6 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: बीती रात लखनऊ में अलीगंज के अनाज मंडी में आग लगी। आग को बुझा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/dBg44IUXWa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के छत्ताबुग गांव में शनिवार को अज्ञात आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसके भाई पर गोलियां चला दीं। फायरिंग के दौरान घायल हुए पुलिस ऑफिसर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके भाई का श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।