Pakistan Political Drama : क्या 4 अप्रैल को गिर जाएगी इमरान सरकार

पहले अविश्वास प्रस्ताव 25 मार्च, शुक्रवार को पेश किया जाना था। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को नेशनल असेंबली का सत्र बिना प्रस्ताव पेश किए स्थगित कर दिए जाने के बाद अस्थायी राहत मिली।

इस्लामाबाद। हर कोई इस बात को लेकर पशोपेश में है कि क्या 4 अप्रैल को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कुर्सी छोड़ देंगे? संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग होंगी, तो वो अपनी सरकार को कैसे बचा पाएंगे ? हालांकि, स्वयं प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से कहा गया है कि वो खिलाड़ी हैं और अंतिम बॉल पर भी जीतने का हुनर उन्हें आता है। पाकिस्‍तानी अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 संघीय और प्रांतीय विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं। इनके सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखने के बाद से माना जा रहा रहा है कि इमरान के अपने भी अब उनके साथ नहीं रहे हैं।

असल में,पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा कि प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 4 अप्रैल को होने की संभावना है।नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद खयाल जमां के निधन के चलते सत्र को 28 मार्च शाम चार बजे तक के लिये स्थगित किया जाता है।

बता दें कि इमरान खान की सरकार के 25 संघीय, 19 सहायक और 4 राज्य मंत्री लापता हैं। संकट की घड़ी में इमरान के मंत्री मैदान छोड़कर भाग गए हैं। इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा अब ये लगभग तय होगा। यह भी कहा जा रहा है कि कभी पाकिस्तान की आर्मी के फेवरेट रहे इमरान को खुद सेना ही अब कुर्सी से हटाना चाहती है। जियो टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे “मूर्ख” हैं क्योंकि उन्होंने इमरान खान की लोकप्रियता में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।