नई दिल्ली। मैरिको लिमिटेड ने सफोला सोया भुर्जी के लॉन्च के साथ अपने प्लांट-बेस्ड प्रोटीन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यह एक स्वादिष्ट, प्रोटीन से भरपूर स्नैक है, जो सिर्फ 5 मिनट में झटपट तैयार हो सकता है। यह नया इनोवेशन ऐसे उत्पादों के साथ भारत में हेल्दी फूड और रेडी-टु-कुक सेगमेंट दोनों में मैरिको की उपस्थिति मजबूत करने के लक्ष्य के अनुरूप है जोकि आज के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं।
काफी समय से यह बात चली आ रही है कि हेल्दी रहना है तो फिर स्वाद से समझौता करना ही होगा। ऐसे में हेल्दी लेकिन स्वादिष्ट स्नैक आइटम की काफी मांग है। इसके साथ-साथ यह बनाने में भी आसान होना चाहिए। इसी जरूरत को समझते हुए, मैरिको लिमिटेड, अपने सफोला पोर्टफोलियो के तहत ऐसे प्रोडक्ट तैयार करने की कोशिश कर रहा है जो ना केवल हेल्दी हों, बल्कि भारतीयों को इनका स्वाद भी पसंद आए। अपने इन्हीं प्रयासों के तहत, कंपनी ने एक अनूठा सोया-बेस्ड स्वादिष्ट, इंस्टैंट स्नैक लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने सफोला मीलमेकर सोया चंक्स लॉन्च किया था, जोकि प्लांट प्रोटीन की श्रेणी में मारिको का पहला कदम था। सफोला सोया भुर्जी ग्राहकों की तेजी से बदलती पसंद को ध्यान में रखकर लगातार कुछ नया बनाने की मैरिको की कोशिशों का परिणाम है।
इस नए उत्पाद के बारे में, संजय मिश्रा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ)- इंडिया बिजनेस एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ)- न्यू बिजनेस, मैरिका लिमिटेड का कहना है, “भारत के हेल्दी स्नैकिंग के बाजार में सफोला एक मजबूत आधार बन गया है। स्वाद से समझौता किए बिना, हेल्दी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए, हमने सफोला सोया भुर्जी लॉन्च किया। भारत में प्लांट-बेस्ड प्रोटीन के बढ़ते तौर-तरीकों और ग्राहकों की हेल्दी प्रोटीन युक्त सुविधाजनक विकल्पों की मांगों को देखते हुए, हमारा नया इनोवेशन उनके लिये बिलकुल सही स्नैक है। ”