नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुरुवार को हुए जहां मिग विमान गिरा, उसके आधा किलोमीटर के दायरे में आग फैल गई। चारों तरफ मलबा बिखर गया। करीब 15 फीट के क्षेत्र में गहरा गड्ढा हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव भीमड़ा में रात को तेज धमाका सुनाई दिया। फिर आसमान से आग के गोले गिरते दिखे। लड़ाकू विमान के क्रैश होने से गांव में रात को अफरा तफरी मच गई। जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
बाड़मेर कलेक्टर ने दो पायलों की मौत की पुष्टि की है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख से बात की है। दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक संवदेना प्रकट किया है।
वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के बाड़मेर के पास IAF के मिग-21 ट्रेनर विमान की दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले दो एयर वॉरियर के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Deeply anguished by the loss of two Air Warriors due to an accident of IAF’s Mig-21 trainer aircraft near Barmer in Rajasthan. Their service to the nation will never be forgotten. My thoughts are with the bereaved families in this hour of sadness. https://t.co/avKi9YoMdo
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 28, 2022
इससे पहले अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। यह फाइटर जेट प्रशिक्षण उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई और विमान एक झोपड़ी पर जा गिरा। विमान क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को बचा लिया था।
राजस्थान में आठ साल के अंदर सात लड़ाकू विमान क्रैश
25 अगस्त 2021: मातासर भुरटिया में मिग-21 बाइसन क्रैश, पायलट सुरक्षित।
15 मार्च 2017: शिवकर के पास सुखोई- 30 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
10 सितंबर 2016:| मालियों की ढाणी बाड़मेर में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
27 जनवरी 2015: बाड़मेर के शिवकर रोड पर मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
15 जुलाई 2013: उत्तरलाई से 4 किलोमीटर दूर बांदरा में मिग-27 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
7 जून 2013: उत्तरलाई से 40 किलोमीटर दूर सोडियार में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।
12 फरवरी 2013: उत्तरलाई से महज 7 किलोमीटर दूर अनाणियों की ढाणी कुड़ला के पास मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित।