नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने बुराड़ी के युवा नेता श्री नंद किशोर चौधरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्ीय युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम में शामिल होने पर बधाई दी। अपने आवास पर श्री चौधरी को बुलाकर सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र दिया और मिठाई खिलाई।
सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि जो समाज के हित में लगातार भाजपा से जुड़कर काम करता है, पार्टी उसे उचित समय पर जिम्मेदारी देती है। किसी भी कार्यकर्ता को निराश नहीं होना चाहिए। सबसे अधिक जरूरत इस बात की है कि लोग समाज और देश के लिए काम करते रहें। उन्होंने कहा कि जब से मैं सांसद बना हूं, श्री नंद किशोर चौधरी को समाज में लगातार सक्रिय देखता हूं। क्षेत्र और जिला के युवाओं में इसकी अच्छी पैठ है।
भाजयुमो मीडिया टीम का हिस्सा बने श्री नंद किशोर चौधरी ने कहा कि हमारे सांसद श्री मनोज तिवारी हमेशा से मुझे अनुज के रूप में स्नेह करते हैं। कल नियुक्ति की जानकारी मिलते ही उनका बुलावा आया था। आज जिस आत्मीयता से आवास पर उन्होंने मुलाकात की और आशीष दिया, वही मेरी असली पूंजी है।