Mumbai News : लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे ने कर दिया अब आर-पार का ऐलान

मुंबई। मनसे नेता राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर की राजनीति को आर-पार के मोड में ला दिया है। अपने समर्थकों से उन्होंने कहा है कि जहां भी मस्जिदों के अजान के दौरान लाउडस्पीकर बजेगा, वहां तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। इसको लेकर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन अभी से मुस्तैद है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, सामुदायिक संघर्ष न हो, इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

ट्वीट करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि 4 मई से लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज सुनाई दे तो और तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएं।

लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई में MNS प्रमुख राज ठाकरे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई। राज ठाकरे ने दो पेज का एक बड़ा नोट शेयर करते हुए कहा है कि मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल 4 मई को यदि आप लाउडस्पीकरों से अजान बजाते हुए सुनते हैं तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है, ये उन्हें भी समझने दें।

राज ठाकरे ने आगे कहा, “मैं महाराष्ट्र के सीएम से अपील करता हूं कि सालों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि ‘सभी लाउडस्पीकरों को चुप कराने की जरूरत है’…”

साथ ही निशाना साधते हुए कहा, “… क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं? या आप किस गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं, जो आपको सत्ता में बनाए रखा है?”