पंजाब। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त चेक पोस्ट अटारी में बीएसएफ का म्यूज़ियम बनाया गया है। अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आने वाले लोग इस म्यूज़ियम से बीएसएफ के बारे में कई तरह की जानकारियां हासिल कर सकेंगे।
इस अवसर पर बीएसएफ के डीआईजी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां पर बीएसएफ के इतिहास और कामों, हमारे युद्ध के नायकों को दर्शाया गया है। जो लोग बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने आएंगे उन्हें बीएसएफ म्यूज़ियम आने का भी मौका मिलेगा। जैसे ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लोगों के लिए खुलेगी लोग म्यूज़ियम में भी आ पाएंगे।