निखिल राव को मार्स रिगली इंडिया ने चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया

निखिल आईआईटी, मद्रास और आईआईएम, कलकत्ता के पूर्व छात्र हैं।

नई दिल्ली। मार्स इनकॉर्पोरेटेड के चॉकलेट और कन्फेक्शनरी सेगमेंट, मार्स रिगली इंडिया ने आज निखिल राव को अपना नया चीफ मार्केंटिंग ऑफिसर (सीएमओ) के रुप में नियुक्‍त करने की घोषणा की।
इस महत्‍वपूर्ण लीडरशिप पोजीशन में निखिल मार्केटिंग विज़न को नई धार देंगे, स्‍ट्रेटजिक पहलों की अगुवाई करेंगे और भारत में मार्स रिगली की पोर्टफोलियो स्‍ट्रेटजी के एंड-टू-एंड कार्यान्‍वयन को निर्देशित करेंगे। वे गुड़गांव स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में रहेंगे और मार्स रिगली इंडिया के कंट्री जनरल मैनेजर टैमर कादरी को रिपोर्ट करेंगे।

इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए, मार्स रिगली इंडिया के कंट्री जनरल मैनेजर, टेमर कादरी ने कहा, “हमारे चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और इंडिया लीडरशिप टीम के प्रमुख सदस्य के रूप में निखिल का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। इंडिया बिजनेस तरक्‍की के पथ निरंतर आगे बढ़ रहा है और हमारा हमेशा यह प्रयास रहा है कि हम अपनी प्रासंगिकता को बढ़ाए, उपभोक्‍ता पर अपना फोकस रखें और सजग रहें। निखिल यह सुनिश्चित करने में बहम भूमिका निभाएंगे कि मार्स रिगली प्रतिस्पर्धा के नए माहौल और नित नए उपभोक्ता रुझानों के लिए इनोवेशन जारी रखे। भारत के लिए हमारी दीर्घकालिक विकास योजनाओं को आकार देने और क्रियान्वित करने में उनका ज्ञान और अनुभव हमारे काफी काम आएगा। वे हमारे ग्राहक और उपभोक्ता दोनों द्वारा पसंद किए जाने वाले हमारे प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ अनुभवों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

इनकमिंग मार्स रिगली इंडिया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, निखिल राव ने कहा, “मैं मार्स को ज्‍वाइन करने के लिए उत्साहित हूं। मार्स स्नैकिंग, पेटकेयर और भोजन एवं पोषण में एक वैश्विक अगुवा है, जो इस बेहद महत्‍वपूर्ण उद्देश्य से प्रेरित है – ‘हम कल जैसी दुनिया चाहते हैं वह इस बात से शुरू होती है कि हम आज कैसे कारोबार करते हैं’ और इसकी स्थापना गुणवत्ता, जिम्मेदारी, पारस्परिकता, दक्षता और स्वतंत्रता के 5 सिद्धांत के साथ हुई है। मार्स रिगली इंडिया दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ती व्यावसायिक कंपनियों में से एक है, जो स्‍ट्रेटजी को नया रुप देने का अवसर देती है और लाभ देने वाले ब्रांडों और उनके निष्पादन को सर्वोत्तम श्रेणी के स्तर तक ले जाती है। मार्स की एक शानदार सामंजस्यपूर्ण और जीवंत संस्कृति है। मैं ऐसे समय में उत्‍कृष्‍ट एसोसिएट्स की एक बेमिसाल टीम के साथ इस जर्नी को शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं जब मार्स और इंडिया दोनों विकास के अगले चरण के लिए तैयार खड़े हैं।”

निखिल मोंडेलेज से मार्स रिगली इंडिया के साथ जुड़ हैं, वहां वे मोंडेलेज साउथ ईस्‍ट एशिया (एसईए) के वाइस प्रेजीडेंट- मार्केटिंग के रुप में काम कर रहे थे। निखिल ने लगभग 25 वर्षों के अपने करियर में, कैडबरी/क्राफ्ट/मोंडेलेज़ में अपनी नौकरी के दौरान सेल्‍स और मार्केटिंग में वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय बीयू भूमिकाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है।