No Lockdown in Haryana : हरियाणा के सीएम ने किया एलान, नहीं लगाएंगे हम लाॅकडाउन

लोग उहापोह की स्थिति में हैं कि हमारे राज्य में सरकार क्या निर्णय लेगी ? कोरोना के कारण कहीं दोबारा लाॅकडाउन न लगे ? क्या हमें भी गांव की ओर लौटना होगा ? ऐसी शंकाओं को दूर करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कह दिया कि लाॅकडाउन नहीं होगा।

चंडीगढ। कोरोना (Covid19) संक्रमण को रोकने के लिए हर कदम उठाएं जाएंगे, लेकिन हरियाणा सरकार (Haryana Govt) पूरी तरह से लाॅकडाउन नहीं (No Lockdown) लगाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर (Manohar Lal Khattar) ने इसकी मंगलवार को औपचारिक घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वो कोरोना काल के नियमों और जरूरतों का पालन करें। यही सबके हित में है।

कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने की खातिर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने की आशंकाओं के बीच उन्होंने यह आश्वासन दिया है। खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने टेलीविजन पर दिए संदेश में राज्य के लोगों से कहा, ‘‘हमने कहा है कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। हम उन्हें इस पर आश्वासन देना चाहते हैं।’’ ​मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रवासी मजदूर ‘‘आशंकाओं’’ के आधार पर घर लौटते हैं तो उनका काम छूट जाएगा और उनके लिए कठिनाइयां पैदा हो जाएंगी।

गृह मंत्री अनिल विज (Anil wiz )ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन नहीं लगेगा और प्रवासी मजदूरों से अपील की कि चिंता किए बगैर वे अपना काम करते रहें। ​उन्होंने प्रवासी मजदूरों से ‘‘किसी दुष्प्रचार’’ पर ध्यान नहीं देने की अपील की और कहा कि उन्हें पहले की तरह काम जारी रखना चाहिए। विज ने कहा, ‘‘मैंने उद्योगों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा है। मैंने उनसे कहा है कि फैक्टरियों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।’’

गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली में जगह न मिले तो मैं हरियाणा में इलाज कराने को तैयार हूं। विज ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुरू से ही कोरोना को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहे हैं। अब वे खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अगर उनको दिल्ली में जगह न मिले तो मुझे बता दें, मैं हरियाणा (Haryana )में उनका इलाज कराने को तैयार हूं। वे खुद ही प्रचारित करते रहे हैं कि दिल्ली में बेड की कमी है। हम उनका बेहतर इलाज कराएंगे।