सीएम हेमंत सोरेन ने लिया फैसला ,कोरोना का कहर- झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड्स की कमी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों की जान तक चली जा रही है।

कोरोना की दूसरी लहर ने आते ही लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया है . हर किसी को अब जन का खतरा लगने लगा है . कोरोना को आये अब लगभग एक साल से कुछ जादा समय हो चूका है पर अब तक इसका कोई सही इलाज नहीं मिल पाया है हलाकि इस बात में कोई दो राय नहीं की डॉक्टर्स और साइंटिस्ट अपना काम कर रहे है .

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन की घोषणा की है। 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया गया है। 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से लॉकडाउन लागू होगा जो 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक रहेगा। सरकार ने इस लॉकडाउन का नाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह दिया है।

लॉकडाउन के नियम –
1 . धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
2 कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
3 .आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी।
4 . भारत सरकार, राज्य सरकार व निजी क्षेत्र के चिह्नित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
5. कृषि, औद्योगिक, निर्माण व खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।