नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस सुबह सेक्टर-57 के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल से दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिसकर्मियों पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली सोनू उर्फ संत कुमार के पैर में लगी है, जबकि इसका एक साथी राहुल कश्यप भाग रहा था लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की मोटरसाइकिल, लूटे हुए दो मोबाइल फोन और 52 हजार 250 रुपए की नकदी बरामद की है।
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि सोनू और राहुल ने पूर्व में कई अपराध किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों बदमाशों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ और दूसरे को पकड़ लिया है। ये लोग शातिर आपराधी है जिन्होंने NCR क्षेत्र में कई जगह लूटपाट और हत्याएं की हैं। इनके पास से 52,000 रुपए, 2 तमंचे, 3 ज़िंदा कारतूस मिले हैं।