अब अरविंद केजरीवाल को मिला ED का समन, हो रही है सियासी बयानबाजी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 नवंबर का समन भेजा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने बयान जारी किया है।सूत्रों के अनुसार ईडी दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी। इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि आशंका है कि अरविंद केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल कर अन्य मुख्यमंत्रियों को भी निशाना बनाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है, अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो इसकी वजह भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई होगी।
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “… हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है… अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता… जो पार्टी जन आंदोलन से आने और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा करती थी, वह अब बेनकाब हो गई है… उनके खिलाफ कई आरोप हैं। यह उनकी सरकार की शराब नीति के बारे में है, इसलिए एक सीएम के रूप में उन्हें जवाब देना होगा… एजेंसियां अपना काम करेंगी। मुख्य चिंता उन पर लगे आरोप और उसके सबूत को लेकर है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यह नोटिस सभी को मिलेगा… अगर 140 करोड़ लोग नाराज हैं तो क्या सरकार उन सभी को जेल भेजेगी?”