नई दिल्ली। हाल के दिनों में पुष्पा और पुष्पा स्टाइल काफी चर्चा में रहा है। आम लोगों के साथ राजनीति के महारथी भी पुष्पा का जिक्र करते है। उत्तराखंड चुनाव के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसी स्टाइल की बात की और पुष्कर धामी की प्रशंसा की थी। अब नया मामला आया है, जिसमें एक अपराधी ने पुष्पा स्टाइल में भी ही अपराध करने की कोशिश की। वह काफी हद तक सफल रहा, लेकिन आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उससे करोड़ों रुपये की तस्कारी का सामान बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश की। यासीन इनायथुल्ला नाम के इस व्यक्ति ने कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में अपने ट्रक में लाल चंदन की तस्करी कर रहा था। जब वह सीमा पार कर गया, तो महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके 10 लाख रुपये के ट्रक के साथ 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी जब्त की।
बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने सभी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। फिल्म के ना सिर्फ गाने, बल्कि डायलॉग से लेकर एक्शन तक लोग बतौर ट्रेंड कॉपी कर रहे हैं। फिल्म पुष्पा में अभिनेता अल्लू अर्जुन पहले ट्रक में लकड़ी लादकर लाल चंदन की तस्करी करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस सीन से प्रेरित होकर ही यासीन ने पहले ट्रक में लाल चंदन लादा था और उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे डाल दिए थे। ट्रक पर उसने कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी चिपकाया था। यासीन ने किसी तरह पुलिस की परेशानी के बिना कर्नाटक की सीमा पार की, लेकिन सीमा पार करते ही उसे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया। अब पुलिस उसके पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि वे कैसे काम करते हैं।