नई दिल्ली। कोरोना अभी थमा नहीं है और ओमीक्रोन संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। थोड़ी देर पहले ब्रिटेन से दुखद खबर आई है। यहां ओमीक्रोन से दुनिया की पहली मौत हुई है। यह खबर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दी है।
पीएम जॉनसन ने कहा कि ओमीक्रोन ब्रिटेन में बहुत तेजी से फैल रहा है। हमने ऐसा कभी नहीं देखा। जॉनसन ने कहा कि इसका संक्रमण हर दूसरे तीसरे दिन दोगुना होता जा रहा है। इसके मायने हैं कि हम संक्रमण की तूफानी लहर का सामना कर रहे हैं।
ब्रिटेन में ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। पर राहत की बात है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज ने ओमीक्रोन के खिलाफ प्रभाविकता दिखाई है। लेकिन लाखों लोग जिन्हें अभी भी तीसरी डोज नहीं लगी है, संक्रमण के खतरे के बीच मौजूद हैं। वैक्सीन को लेकर सरकारी वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन में ओमीक्रोन के 581 मामलों की तुलना डेल्टा के 56,000 मामलों से की, ताकि शुरुआती अनुमान लगाया जा सके कि नए वेरिएंट के खिलाफ टीके कितनी अच्छी तरह रक्षा करते हैं।