नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। दिल्ली सरकार अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार कर चुकी है, तो दिल्ली पुलिस दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकर डीडीएम के दिशा-निर्देशों को पालन करवा रही है। यदि कोई डीडीएमए के निर्देशों का पालन नहीं करेगा, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही कार्रवाई महरौली इलाके में की गई है, जहां एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।
दक्षिण दिल्ली पुलिस के एडीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि सूचना मिली की महरौली के एक रेस्टोरेंट में काफी लोग इकट्ठा हुए हैं। DDMA दिशानिर्देशों के तहत इतनी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन भी। हमने IPC की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज़ किया है। रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।
बता दें कि डीडीएमए के प्रतिबंध के बावजूद क्लब में 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिला प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर किया और परिसर को सील कर दिया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डीडीएमए ने रेस्टोरेंट और बार में बैठने की क्षमता की 50 फीसदी सीमा तय की है।जिला अधिकारियों ने एक बार फिर से सभी रेस्टोरेंट्स और क्लब को दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे कोरोना की मौजूदा स्थिति में सुपर स्प्रेडर न बनें।