COVID19 Alert : देश में ओमीक्रॉन का आंकड़ा 350 के पार, कई जगह लग रही है पाबंदी

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीका्रॅन का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जानकारी दी गई है कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं। ओमिक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए, 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कल कोरोना वायरस के लिए 11,65,887 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई और 57 लोग डिस्चार्ज हुए। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि हमारे अस्पताल में अब तक ओमिक्रोन के 34 मरीज़ भर्ती हुए हैं, जिसमें से 18 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। इनमें से एक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी है।इनमें से दो व्यक्ति ऐसे भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में बूस्टर डोज़ भी लिया है। रोज़ हमारे पास 15-18 संदेहजनक मरीज़ आते हैं और उनका टेस्ट करते हैं। मरीज़ों में ओमिक्रोन के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने के कारण, हालांकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा 77,516 है। कोरोना वायरस से अभी तक कुल 3,42,15,977 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 1,40,31,63,063 डोज दी जा चुकी हैं।