नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की संख्या बेहद कम हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से अनलाॅक प्रक्रिया के दौरान कई और छूट देने की घोषणा कर दी गई। सोमवार सुबह 5 बजे से दिल्ली अपनी पुराने गति में होगी। मगर, जिम, कोचिंग संस्थानों जैसे कई क्षेत्रों पर अभी भी पाबंदी है। इससे कई लोग नाराज है। जिम संचालक तो खुलकर विरोध कर रहे है, वहीं कोचिंग संस्थान, सिनेमा हाॅल वाले अभी तक सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी नहीं जताए हैं।
राज्य सरकार द्वारा जिम ना खोले जाने के निर्णय से जिम उद्योग से जुड़े लोग नाराज़ हुए। दिल्ली जिम एसोसिएशन के सचिव ने बताया, जिम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करता है, इसे सबसे पहले खोलना चाहिए। जिम पिछले साल बंद थे और इस बार भी बंद है। हमें नुकसान हो रहा है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच कल से 50% बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट लोगों के लिए खुल जाएंगे। एक रेस्टोरेंट मालिक ने बताया, इस फैसले से हम बहुत खुश हैं। पिछले तीन महीने में हमें नुकसान हुआ है। हमें खुशी है कि कोरोना घट गया है।
कल से दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में ऑड-ईवन ख़त्म कर सभी दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है। सरोजनी नगर बाजार के एक दुकानदार ने कहा, कल से पूरा बाजार खुल रहा है। हम बहुत खुश है। सारी दुकानें खुलने से बाजार में लोग बहुत आएंगे और इससे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी।
मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में कोचिंग संस्थानो की भरमार है। यहां के कोचिंग संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि जब जब दिल्ली बंद की जाती है, उनकी वेतन कटती है। सरकार हमारा ख्याल नहीं रखती है। कोचिंग के मालिक अलग रोना रोते हैं।
बता दे कि सोमवार से दिल्ली में रेस्तरां, साप्ताहिक बाजार आदि खोल दिए गए हैं। बाजार में सम विषम को भी समाप्त कर दिया गया है। अब बाजारों के दुकान रोज खुलेेंगे।