बिहार में अनलॉक-02 की शुरुआत 16 जून से हो रही है।15 जून की रात 12 बजे तक अनलॉक-01 प्रभावी रहेगा।इसके पहले अनलॉक-02 में दी जानेवाली छूट पर व्यापक विमर्श होगा और अनलॉक-01 की समीक्षा होगी।सीएम नीतीश कुमार खुद कई जगह घूमकर देखेंगे कि आम लोग अनलॉक-01 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं या नहीं।आज 13 जून को सभी जिलों के डीएम से अनलॉक के संबंध में फीडबैक लेंगे।अंत में उच्च अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में अनलॉक-02 में मिलनेवाली छूट पर फैसला हो जाएगा।इस बार अनलॉक में कई छूट मिलने की संभावना है। *बिहार में जुलाई से अनलॉक हो सकते हैं शिक्षण संस्थान, पटरी पर आएगी शिक्षा व्यवस्था ।
बिहार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलाई से शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाई जा सकती है। राज्य के स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विदित हो कि बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। साथ हीं परीक्षाएं भी स्थगित या रद कर दीं गईं हैं। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं।
जुलाई से खोले जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोनावासरस संक्रमण के मामले लगतार घट रहे हैं। यही हालात रहे तो जुलाई से शिक्षण संस्थान ऑफलाइन क्लास के लिए खोले जा सकते हैं। हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण की पहली लहर के बाद शिक्षण संस्थाओं को जिस तरह के ऐहतियाती उपाय के साथ खोला गया था, वैसे ऐहतियात इस बार भी जारी रहेंगे। शिक्षण संस्थाओं को कोरोना से सुरक्षा की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी रहेगा।
धार्मिक स्थलों को मिल सकती है छूट——–
एक सप्ताह के अनलाॅक-01 के बाद सोमवार को अनलाॅक-02 पर फैसला होगा।इसमें धार्मिक स्थलों को छूट दी जा सकती है।इसके अलावा रेस्तरां को भी 25 से 50 फीसद लोगों के साथ खाना सर्व करने की छूट दी जा सकती है।शादी-विवाह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी 20 से बढ़ाकर 50 की जा सकती है।संभावना है कि नया आदेश 15 दिनों के लिए प्रभावी होगा।
इन छूट की भी प्रबल संभावना
सभी तरह के दुकानों व प्रतिष्ठानों को रोज एक समय सीमा तक दुकान खोलने की छूट मिल सकती है।
मॉर्निंग वॉक और बच्चों के खेल,मनोरंजन के लिए पार्क खुल सकते हैं।
धार्मिक स्थलों को कुछ बंदिशों के साथ छूट मिल सकती है।
शादी-विवाह व श्राद्ध में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की छूट मिल सकती हैै।
स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है।