मिर्ज़ापुर में सुविधाओं का अभाव

लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव गांव निवासी सत्तू उम्र 45 वर्ष बीमार हो गए तो उनके घरवाले उनको चारपाई पर लादकर लालगंज के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहूंच गए। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है ।

मिर्ज़ापुर । सरकारें चाहे कितना भी दावे कर लें लेकिन आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।  यही नहीं लोगों को सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी नहीं पता, तभी तो यूपी के मिर्जापुर जिले में बीमार व्यक्ति को चारपाई पर लादकर उसके घरवालों ने 2 किलोमीटर दूर अस्पताल पहूंचाया। दरअसल, लालगंज तहसील का एक बड़ा इलाका आदिवासी बाहुल्य है और पिछड़ा है ।

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव गांव निवासी सत्तू उम्र 45 वर्ष बीमार हो गए तो उनके घरवाले उनको चारपाई पर लादकर लालगंज के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहूंच गए। जिसकी एक तस्वीर सामने आई है ।

सरकारी अस्पताल न जाकर कराया झोलाछाप डॉक्टर से इलाज
बताया जाता है कि जब सत्तू पेट दर्द से कराहने लगे तो उनके घरवाले खुद ही अस्पताल लेकर पहूंच गए, न उन्होंने सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया और न ही सरकारी अस्पताल ही लेकर गए बल्कि लालगंज के एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज करवाकर लौट गए।

बड़ा सवाल यह है कि अगर सत्तू के परिवार को सरकारी सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी नहीं थी, तो क्या उस गांव के प्रधान या सचिव को भी जानकारी नहीं थी जो सत्तू के घरवालों को पैदल ही मरीज को अस्पताल तक ले जाना पड़ा।