सुष्मिता सेन ने काटे छोटी बेटी के बाल …

बॉलीवुड सेलेब्स है जो अनोखे -अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया में छाए हुए है , उन में से ही एक हैं सुष्मिता सेन जिन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो बहुत ही लोकप्रिय हुई है |

कोरोना एक ऐसी महामारी के रुप में पूरे विश्व के पटल पर इस तरह उभरा कि उसने सारे विश्व को अपनी आगोश में ले लिया। कोरोना की वजह से नां सिर्फ दुनियां का कारोवार प्रभावित हुआ बल्कि देश विदेश की बङी बङी हस्तियां भी परेशान रही। भारत में भी इसका प्रतिकूल असर पङा जो अभी भी पूरी तरह से अनुकूल नहीं हो पाया है।

आमलोगों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुङे लोग भी अभी भी अपने घरों में ही रहना ज्यादातर पसंद कर रहे हैं और इस कोशिश में रहते हैं कि घरों से अपने सारे कार्यो को अंजाम दिया जाय ।

ऐसे में कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स है जो अनोखे -अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया में छाए हुए है , उन में से ही एक हैं सुष्मिता सेन जिन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो बहुत ही लोकप्रिय हुई है |

सुष्मिता सेन ने एक अनोखी तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अपनी बेटी के बाल काटते नजर आ रही है , फैंस के बिच उनकी ये तस्वीर बहुत ही लोकप्रिय हुई है | आमदिनों में फ़िल्मी सितारे ऐसा करते नजर नहीं आते पर कोरोना के कारण सब अलग सा हो गया है जिसका एक नजारा ये भी है |

यहां आपको बताते चले की सुष्मिता सेन ने खुद शादी नहीं की है और दो बेटियां गोद ली हुई हैं जिन्हें वो जान से भी ज्यादा प्यार करती है और उनकी देकरेख भी खुद ही करती है।

दरअसल में कोरोना की वजह से लोग लगभग साल बर से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में बेटियों के बालों को आखिर कौन सजायेगा सवांरेगा तो इसका जिम्मा खुद सुष्मिता ने पने हाथों में ले लिया और बेटी का बाल काटकर उसे इंस्टा पर शेयर भी कर दिया ।जाहिर है उनके फैन्स इसे हाथों हाथ लिये और फिलहाल उनकी ये तस्वीर इंस्टा पर धूम मचाने लगी। अव जबकि सुष्मिता सेन अपनी छोटी बेटी अलिशा के बाल काटती दिख रही है तो ये बातें बॉलीवुड सितारों को भी खुब भाने लगी लिहाजा वे इस तस्वीर पर खुद को कमेंट देने से भी नहीं रोक पा रहे हैं। भाई मामला सेलेब्रिटिज से जो जुङा है।

लेकिन हम आपसे यह अपील जरुर करेंगे कि अगर आपके बच्चों का भी बाल बढ गया हो तो आप खुद कैंची को बच्चों के बालों पर ट्राई मत किजीये क्योंकि इससे आपके बच्चों के बाल खराब हो सकते हैं। हालांकि अव कोरोना लगातार भारत से भाग रहा है और अनलाँक भी होना शुरु हो गया है तो थोङा और तजार कर लिजीये।