COVID19 Update : कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। अमेरिका के बाद भारत कोविड-19 टीकों की 20 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। भारत ने 130 दिन में यह टीकाकरण पूरा किया, जबकि अमेरिका ने 124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,847 लोगों की जान चली गई है। देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में #COVID19 के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हुई। 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है। 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,26,95,874 हुआ।

पंजाब में पिछले 24 घंटों में 4,124 नए कोविड मामले, 6,397 डिस्चार्ज और 186 मौतें दर्ज़ की गई। उधमपुर के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। रिया ने बताया, “जैसा लोगों में डर हैं कि वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट होगा तो ऐसा कुछ नहीं है। आप यहां जल्द से जल्द आए और वैक्सीन लगवांए।”

राजधानी जहां पहले से ही कोविड-19 महामारी की दूसरी घातक लहर से जूझ रही है, वहीं नागरिक अधिकारियों द्वारा वेक्टर जनित (डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी) बीमारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी दिल्ली के लोगों के लिए एक और चुनौती साबित हो सकती है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मुताबिक, शहर में अब तक डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं, जिनमें फरवरी में डेंगू के 2 मामले, मार्च में 5, अप्रैल में 10 और 22 मई तक 8 मामले दर्ज किए गए हैं। 2013 के बाद से जनवरी-मई की अवधि में राजधानी में डेंगू के मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है। नागरिक अधिकारियों ने दावा किया है कि हालांकि राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के कारण किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली है।