यूपी का शिक्षा विभाग हो गया एक्टिव, सीएम योगी ने कहा – 1 मार्च से खुलेंगे स्कूल

अब कोरोना का टीकाकरण शुरू होने पर स्कूल भी खुलने लगे है। पहले क्लास 9 से 12 तक छात्रों को स्कूल आने की इजाजत दे दी थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 15 फरवरी से क्लास 6 से 8 तक के छात्रों को भी स्कूल आने की बात शिक्षा विभाग ने कह दी है।

लखनऊ। कोरोना ने बहुत दिनों तक जिंदगी थाम दी। अब शासन-प्रशासन जनता के सहयोग से तमाम चीजों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक नए आदेश के बाद राज्य का शिक्षा विभाग पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। उसे अब प्रदेश में पहली मार्च से पूरी स्कूल पहले की तरह चलाने की तैयारी करनी है।

राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि पहली मार्च से तमाम स्कूल खोल दिए जाएं। पहली कक्षा की पढाई इस दिन से शुरू करने का प्रस्ताव है। साथ ही यह भी कहा गया है कि 15 फरवरी से कक्षा 8 तक की पढाई स्कूल में शुरू की जाए।

जाहिर है प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को कोरोना निर्देशों का भी पालन करना है। सो, उसने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। वैसे, यह भी कहा जा रहा है कि तमाम तैयारियों और उस समय कोरोना संक्रमण की स्थिति देखने के बाद ही अंतिम निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण करीब एक साल स्कूलों में बंद चल रही पढ़ाई अब सरकार शुरू करने जा रही है।

अब कोरोना का टीकाकरण शुरू होने पर स्कूल भी खुलने लगे है। पहले क्लास 9 से 12 तक छात्रों को स्कूल आने की इजाजत दे दी थी। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद 15 फरवरी से क्लास 6 से 8 तक के छात्रों को भी स्कूल आने की बात शिक्षा विभाग ने कह दी है।