अडानी ग्रुप की JPC जांच पर अड़ा विपक्ष,संसद के बाहर जम कर किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी, बीआरएस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसदों ने अडानी विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने जम कर विरोध प्रदर्शन किया।वही तृणमूल कांग्रेस ने एसबीआई बिल्डिंग के पास अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


वही इस प्रदर्शन को लेकर RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि एक उद्यमी(अडानी) जो कहीं नहीं था वह अचानक उछलकर यहां तक पहुंचता है। कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें उसका दखल न हो। हाल में आई रिपोर्ट(हिंडनबर्ग) से यह स्पष्ट हो गया है इन्हें के इर्द-गिर्द सत्ता तंत्र का ताना बाना था और इस ताने बाने की कहानी परत दर परत खुल रही है.वही जेसीपी जांच मांग पर संजय राउत ने कहा कि हम आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहते। जेपीसी की मांग हम अधूरी नहीं छोड़ सकते, जेपीसी की मांग कायम रहेगी। इस मामले में विपक्ष भले ही एक है लेकिन हमारा कहना हमेशा से यही है कि चर्चा में भाग लेने का मतलब अडानी के शेयर बढ़ाना है.वही राज्यसभा में कांग्रेस अध्य्क्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी JPC जांच की मांग उठाई और कहा कि हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो.