नई दिल्ली। एक ओर बोर्ड परीक्षा (Exam) और दूसरी ओर कोरोना (Covid19)। बच्चे भी टेंशन में तो परिवार की चिंता भी बढी हुई है। ऐसे में सभी में आत्मविश्वास जगाने के लिए आज शाम में 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narndra Modi) परीक्षा (Exam) पे चर्चा करेंगे। इसकी सूचना कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।
स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narndra Modi) ने ट्विट करके कहा कि हम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि एक नए अवतार में, परीक्षा देने वाले हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ विभिन्न विषयों पर कई मजेदार सवाल और यादगार चर्चा। सात अप्रैल को शाम सात बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’(Parkisha pe charcha) । उन्होंने छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वे कह रहे थे कि हम बीते एक साल से कोरोना के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा और नए फॉरमेट में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पहले डिजिटल संस्करण में आपके साथ रहूंगा। वीडियो में यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री बच्चों के साथ दोस्त के तौर पर बातचीत करेंगे और इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद करेंगे।
बता दें कि इस बार ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। गत फरवरी महीने में शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा की गई थी। हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक (Dr Ramesh Pokhriyan Nishank) ने कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, आइये 7 अप्रैल, शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ #PPC2021 के चतुर्थ संस्करण में सहभागिता कर लाभान्वित हों एवं परीक्षा के तनाव और असफलता के डर को दूर कर माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में स्वयं के आत्मविश्वास को जगा कर सफलता के पथ पर बढें।
प्रिय विद्यार्थियों,
आइये 7 अप्रैल, शाम 7 बजे PM श्री @narendramodi जी के साथ #PPC2021 के चतुर्थ संस्करण में सहभागिता कर लाभान्वित हों एवं परीक्षा के तनाव और असफलता के डर को दूर कर माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में स्वयं के आत्मविश्वास को जगा कर सफलता के पथ पर बढें। pic.twitter.com/ZXNUddFgZE— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 6, 2021
गौर करने योग्य यह है कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते रहे हैं। पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। हजारों की संख्या में छात्र जुटे थे। उसके बाद से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल छात्रों से संवाद करते हैं। छात्रों को एक अभिभावक के रूप में परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं।