Delhi News : विधायकों को एकजुट करने के लिए केजरीवाल ने सभी विधायकों को बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों को भाजपा तोड़ना चाहती है। यही आरोप पार्टी की ओर से लगाया जा रहा है। अब तक चार विधायकों ने इसकी शिकायत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से की है। अरविंद केजरीवाल ने आज अपने सभी विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है।

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई AAP विधायकों की बैठक पर AAP विधायक व नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि BJP कई दिनों से कोशिश कर रही है कि दिल्ली सरकार को गिरा सके, पहले भी AAP को तोड़ने की और सरकार गिराने की कोशिश हुई है। कई विधायकों ने कहा कि उन्हें 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया।

इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि हम अपने विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, वे कहीं नहीं जा रहे।हमारी एक साथी से बात हुई और बताया कि भाजपा लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।

असल में, दिल्ली की राजनीति कथित शराब घोटाले के बाद गरमा गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश मिलते ही सीबीआई की कई टीमों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनसे जुड़े करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। उसके बाद सीबीआई के नाम पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच तल्खी देखी जा रही है।