BJP को पशुपति पारस ने दी धमकी, अब क्या होगा बिहार में

 

पटना। आरएलजेपी की तरफ से आज संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। दिल्ली में पशुपति पारस के आवास पर दोपहर के तीन बजे ये बैठक हुई। पार्टी के सामने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में मौजूद रहे। पशपुति पारस ने बैठक के बाद मीजिया से बात करते हुए हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बात को दोहराया और इसके साथ ही कहा कि सीटों को लेकर हमारी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है। इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है। जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर पुणः विचार करें। हम लिस्ट का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। एनडीए के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ। चिराग की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बैठक के बाद ये खबर आने लगी कि चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें बिहार में दी जा सकती है। वहीं उनके चाचा और आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिल सकती है।