शंकर मिश्रा के बगल में बैठें यात्री ने खोली एयर इंडिया की पोल,कहा-पायलट ने पीड़िता को कराया 2 घंटे इंतजार

एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में हुए पेशाब कांड को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे सह-यात्री ने बताया कि कैसे एयर इंडिया के पायलट ने पीड़िता को सीट के लिए 2 घंटे इंतजार करवाया और फिर महिला को उसी गंदी सीट पर बैठने के लिए मजबूर किया ।


फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री डॉक्टर सौगत भट्टाचार्जी ने कहा कि हादसा लंच के बाद हुआ। उसने (आरोपी) 4 बार शराब पी थी और फिर मुझसे वही सवाल कई बार पूछ रहा था। मैंने लंच खत्म किया, फ्लाइट अटेंडेंट से उस पर नजर रखने को कहा,उसके बाद उसने वहीं किया जिसका डर था।महिला (पीड़ित) काफी सभ्य थी। दो जूनियर एयर होस्टेस ने उन्हें साफ किया। मैं वरिष्ठ परिचारिका के पास गया और उनसे दूसरी सीट देने के लिए कहा, उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उन्हें कप्तान से अनुमति लेनी थी इसके बाद उसके लिए एकमात्र विकल्प प्रथम श्रेणी में जाना था क्योंकि बिजनेस क्लास भरी हुई थी, उन्होंने (फ्लाइट क्रू) ने उनकी गंदी सीट को साफ किया और पेशाब की गंध वाली सीट पर कंबल रख दिए। वे शंकर मिश्रा की सीट दे सकते थे लेकिन उन्होंने व्यथित यात्री को शांत करने के लिए कुछ नहीं किया।बता दे एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं दूसरी तरफ शंकर मिश्रा को उनकी कंपनी ने नौकरी से भी निकाल दिया है।