इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी गुणा भाग का हर रंग दिखा। नेशनल असेंबली से लेकर सुप्रीम कोर्ट में पूरी दांव-पेंच चली। आखिरकार तय हुआ कि इमरान खान की विदाई होगी और अब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, इस परिवर्तन के साथ ही शंका के बादल पूरे छाए हुए हैं कि पाकिस्तान की यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी ? सेना का रवैया क्या होगा ? सेना के साथ शहवाज कैसा रूख रहेंगे ? इमरान खान क्या सुरक्षित रह पाएंगे ?
अब नए प्रधानमंत्री के लिए सोमवार को फिर से संसद बुलाई गई है। इस दौरान वोटिंग की जाएगी. बता दें कि विपक्षी नेता शहबाज शरीफ के नेतृत्व में एक नई सरकार बनने की सबसे अधिक संभावना है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष हैं।
असल में, ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में सरकार और प्रधानमंत्री के जाने के बाद क्या होगा, वह किसी को नहीं पता है। इसलिए खबरें आई थी कि इमरान खान अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल करना शुरू कर चुके हैं। 24 घंटे तक जिस तरह का सियासी नाटक चलता रहा उसने दुनियाभर में पाकिस्तान की खूब फजीहत करवाई। 24 घंटे के सियासी ड्रामे के बाद आधी रात को पाकिस्तान की सियासत में इमरान खान का खेल खत्म हो गया।देर रात वोटिंग हुई। इस वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले, जिसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई। इस्लामाबाद में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही वहां आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया। जब नेशनल असेंबली में वोटिंग हो रही थी, तो इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।