COVID19 Vaccination : सभी वयस्कों के लिए शुरू हो गया कोरोना का बूस्टर डोज, नियंत्रण में है संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने आज से एक नई शुरुआत कर दी है। देश के सभी वयस्कों के लिए कोरोना की बूस्टर डोज़ के लिए वैक्सीनेशन आज से शुरू हुआ है। तयशुदा मानकों पर जो भी योग्य वयस्क होंगे, वो वैक्सीनेशन सेंटर जाकर बूस्टर डोज ले सकते हैं। इसकी घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पहले ही कर दी गई थी।

राजधानी दिल्ली में कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वयस्कों ने अपना बूस्टर डोज लगवाया है। देश-दुनिया में जिस तरह से कोरोना के नए वेरिएंट एक के बाद आ रहे हैं। इससे यहा तो साफ है कि कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन को ही असरदार माना जा रहा है। ऐसे में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना बहुत जरुरी हो जाता है। कोरोना के खिलाफ सरकार की लड़ाई अब भी जारी है।

वहीं, कोरोना के दैनिक संक्रमण की बात करें, तो बीते कई दिनों से पूरी तरह नियंत्रण में दिख रहा है। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1,054 नए मामले सामने आए, 1,258 लोग डिस्चार्ज हुए और 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,18,345 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 79,38,47,740 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

दैनिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,02,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोविड-19 रोधी टीकों की 185.7 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।