नई दिल्ली। दिल्ली में बीते करीब डेढ महीने से जारी लाॅकडाउन खत्म होने पर है। अनलाॅक के दूसरे चरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बडी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जा रही है।
बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और मौतें की संख्या में बेहद कमी आई है। दिल्ली में अस्पतालों के साथ ही कई स्थानें पर बेड और आॅक्सीजन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा की व्यापक व्यवस्था कर दी गई है। उसको देखते हुए ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली की को अनलाॅक करने के दूसरे चरण की घोषणा की। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 केस आए हैं और पॉजिटिविटी रेट क़रीब 0.5% रह गया है।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है। बाज़ार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है।
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है | Press Conference | LIVE https://t.co/mXPiI8iALx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।