पत्रकारीय व सामाजिक सरोकार के लिए सुधीर कुमार सम्मानित

नई दिल्ली। पत्रकारों के हितों के लिए काम करने वाली नेशनल वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आमसभा की बैठक गांधी शांति प्रतिष्ठान में हुई। सैकड़ों की संख्या में इस आमसभा में पत्रकारों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और आगामी रणनीति पर बात की। इस दौरान नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर देश भर से आए सौ से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राधानी दिल्ली में रहकर बीते दशक से अधिक समस ये पत्राकारिता के साथ-साथ सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले पत्रकार सुधीर कुमार को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, नेशनल वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नरेंद्र भंडारी, संजय सक्सेना, परमानंद पांडेय, अनूप चौधरी जैसे वरिष्ठ पत्रकारों की मौजूदगी में दिया गया। सम्मान मिलने के बाद पत्रकार सुधीर कुमार ने कहा कि हर सम्मान जिम्मेदारी का एहसास कराता है। दिल्ली में रहकर पत्रकारिता में एक दशक से अधिक का समय बीत चुका है। कई संस्थानों से जुड़ा और सामाजिक मुद्दों पर अधिक काम किया है। हमें बेहद खुशी है कि सम्मानित किया गया। इसके लिए तमाम वरिष्ठ साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जब पत्रकारिता में आपका कोई गॉडफादर नहीं होता है, तो अपने बूते अधिक मेहनत करनी होती है। आज इस बात की बेहद खुशी है कि जो भी मुकाम हासिल किया, वह अपने मेहनत के बल पर ही किया है।