मुंबई। हाल के दिनों में एक नई बात देखने को मिली है। सोशन नेटवर्किंग साइट टिवटर को लेकर सेलिब्रिटी को कई बार फजीहत झेलनी पडी हैं। ताजा मामला हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और हीरो अक्षय कुमार का है। इन दोनों को कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हर बात टिवट करने वाले दोनों सेलिब्रिटी को अब पूरे देश में महंगाई पर भी बात करनी चाहिए। शुरू में तो कांग्रेस नेता की थोडी-बहुत किरकिरी हुई, लेकिन अब उसे शिवसेना का साथ मिल गया है।
बता दें कि कांग्रेस नेता नाना पटोले के अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को फिल्म की शूटिंग नहीं करने देने के बयान पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि नाना पटोले का जो बयान है वो सही है, कल थोड़ा सा भाव क्या बढ़ा तो ये लोग रास्ते पर आते थे। दरअसल, नाना पटोले ने धमकी देते हुए कहा था कि यदि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बॉलिवुड सितारे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नहीं बोले तो महाराष्ट्र में उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।
असल में,पटोले ने कहा, ”भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की अधिक कीमतों के बावजूद ईंधन की कीमतों को कम रखा। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने तब ट्वीट करते हुए डिमांड की थी कि ईंधन को 5-10 रुपए में बेचा जाए। अब पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार क्यों ईंधन की कीमत बढ़ा रह है? अब वे क्यों ट्वीट नहीं कर रहे हैं।” पटोले ने कहा कि इन एक्टर्स की जवाबदेही होनी चाहिए। उन्होंने आगे पूछा, ”क्या ये केंद्र सरकार के दबाव में हैं? जो लोग उनके लिए आवाज नहीं उठाते जो उनकी फिल्मों का टिकट खरीदकर देखते हैं, उनकी फिल्में महाराष्ट्र में नहीं देखी जाएगी ना ही शूटिंग होगी। यह धमकी नहीं है। यह लोकतंत्र है और आप लोगों के आदर्श हैं और जवाबदेही है।”
वैसे, सच तो यह भी है कि इन दिनों महंगाई बढती ही जा रही है। लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है। श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 103.59 रुपये तो डीजल 96.50 पैसे लीटर है। वहीं इंदौर में यही पेट्रोल 101.20 रुपये लीटर तो ब्रांडेड डीजल का दाम 92.21 रुपये लीटर है।
दरअसल, विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।