01

जैकलीन फर्नांडीस एक भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड सिनेमा में काम किया है। ये फिल्म किक, रॉय और जुड़वाँ 2 के लिए जानी जाती है।
02

जैकलीन साल 2006 में श्री लंका की मिस यूनिवर्स रह चुकी है। बचपन से ही जैकलीन हॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखती थी, यही कारण था की उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ़ एक्टिंग से ट्रेनिंग लिया था। टेलीविज़न पर उन्होंने बतौर रिपोर्टर भी काम किया है। जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था।
03

जैकलीन भारत में मॉडलिंग करने के लिए आयी थी अचानक से उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और उनको यह फिल्म मिल भी गयी।
04

साल 2010 में इन्हे बेस्ट डेब्यू अभिनत्री का अवार्ड मिला था।
05

साल 2001 में आयी फिल्म ’अलादीन’ से इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की, जिसके बाद इन्होने कई सुपर हिट फिल्मों किक, रॉय, जुड़वाँ 2 जैसी फिल्मों में काम किया। इनकी बेहद पॉपुलर फ़िल्में मर्डर2, किक, रॉय और अ फ़्लाइंग जट है।
06
