नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने और बाढ़ से उत्पन्न हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा,
“किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ के बाद की स्थिति के बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी और मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला जी से बात की। अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद कई इलाकों में जलभराव और नुकसान की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।